एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में तोड़ा दम
Advertisement
छोटे भाई की बरात जा रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, साथी की भी गयी जान
एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में तोड़ा दम परसा : छोटे भाई अवधेश की बरात घर से धूमधाम सजाकर अपने एक साथी के संग खुद बरात में शामिल होने बाइक से जा रहे दूल्हे के बड़े भाई एवं एक उसके साथी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही एक की […]
परसा : छोटे भाई अवधेश की बरात घर से धूमधाम सजाकर अपने एक साथी के संग खुद बरात में शामिल होने बाइक से जा रहे दूल्हे के बड़े भाई एवं एक उसके साथी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक ने उपचार के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. घटना बुधवार की देर रात एसएच-73 पर परसा-सोनहो के बीच हरपुर के समीप की बतायी जाती है. ठोकर मारने के बाद लापरवाह ट्रकचालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच शव की बरामदगी की . शव की पहचान दूल्हे के बड़े भाई परसौना निवासी स्व सत्यनारायण साह के पुत्र अनिल कुमार साह के रूप में हुई तथा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. वहीं दूसरे घायल की पहचान परसौना निवासी रामानंद साह के पुत्र अनिल के रूप में हुई जिसे पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
बरातियों में शोक की लहर
दूल्हे के बड़े भाई के मौत की खबर जैसे ही शादी करने गये दूल्हे व बरातियों को मिली शोक की लहर दौड़ पड़ी. चीख-चीत्कार के साथ परिजन वहां से भागना शुरू कर दिये. इस घटना को सुनते ही तुरंत खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया. पूरी बरात दूल्हे संग बिना शादी के वापस लौट आयी. इधर, मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच देर रात शव को लेने पहुंचे. शव देख परिजनों ने दहाड़ मारना शुरू कर दिया. दूल्हा भी अपने बड़े भाई की मौत की खबर सुनते होश-हवाश खो बैठा. मालूम हो कि परसौना से नगरा के दयालपुर बरात गयी थी. वहां स्थित स्मृति भवन में शादी की रश्में पूरी होनी थी.
शुभ व मंगल की इस बेला में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत ने परिजनों को पूरी तरह झकझोड़ कर रख दिया. घटनास्थल से थाना में लाये गये अनिल का शव गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. वहीं दूसरे मृतक अनिल के शव के पोस्टमार्टम के बाद घर आने के परिजन इंतजार करते रहे. दूल्हे का बड़ा भाई अनिल साह परसौना बाजार पर शृंगार की दुकान चलाता था. मां सुदमिया देवी,पत्नी रीता देवी,पुत्री पूजा,जिया व पुत्र आर्यन सहित पूरे परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं दूसरे मृतक अनिल की मौत की घटना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वह किसी प्राइवेट कंपनी में बाहर रहकर काम करता था.
करीब 15 दिनों पहले घर आया था. मां पार्वती देवी, पत्नी राधा देवी, पांच वर्षीय पुत्री निहालीका कुमारी तथा दूसरी दो वर्षीय आराध्या मां के साथ बैठकर अन्य परिजनों के साथ चीत्कार मार रोती रही. अनिल की पत्नी राधा देवी गर्भवती है. एक ही गांव में दो युवक की मौत की खबर सुन गांव के पूरे लोग सदमे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement