20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा : डाइवर्जन धंसा, छपरा-हाजीपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप

दिघवारा : आखिरकार जिसका अंदेशा था वहीं हुआ और अब मधुकॉन कंपनी की कार्यशैली में लेटलतीफी का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ेगा. छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा व शीतलपुर के मध्य मही नदी पर अवस्थित पट्टी पुल के दक्षिण छोर पर बना डाइवर्सन शुक्रवार की शाम पानी के तेज कटाव के कारण धंस गया, […]

दिघवारा : आखिरकार जिसका अंदेशा था वहीं हुआ और अब मधुकॉन कंपनी की कार्यशैली में लेटलतीफी का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ेगा.
छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा व शीतलपुर के मध्य मही नदी पर अवस्थित पट्टी पुल के दक्षिण छोर पर बना डाइवर्सन शुक्रवार की शाम पानी के तेज कटाव के कारण धंस गया, जिसके बाद से एनएच 19 पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है एवं इसी के साथ ही छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग के बंद हो जाने से इस मार्ग पर कई किलोमीटर तक वाहनों को जाम में फंसा देखा गया.
यातायात के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. यात्री वैकल्पिक मार्गों से जाने का प्रयास करते नजर आये, मगर वहां भी उनलोगों को जगह-जगह जाम में फंसना पड़ा. ग्रामीण रास्तों में भी जगह-जगह जाम मिलने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा और यात्री अपनी किस्मत को कोसते नजर आये. कई जगहों पर यात्रियों को रास्ते में ही फंसा देखा गया.
हालांकि समाचार प्रेषण तक वाहनों के बंद परिचालन को बहाल करने के उद्येश्य से मधुकॉन कंपनी द्वारा टूटे डायवर्सन की मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा था, फिर भी वाहनों का आवागमन बाधित था. बता दें कि जर्जर पट्टीपुल की मरम्मती को लेकर बीते 21 जनवरी को मानव शृंखला के समाप्ति के बाद मधुकॉन कंपनी द्वारा पुल से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी थी, मगर चार महीने से अधिक समय तक कंपनी द्वारा मरम्मती कार्य शुरू नहीं किया जा सका. फिर 8 जून को पुल से छोटे वाहनों के परिचालन पर रोक के बाद कंपनी द्वारा पुल के दक्षिण छोर पर डायवर्सन बनाने के बाद उसी के सहारे वाहनों को पास कराने का काम शुरू हुआ और तब जाकर कंपनी ने पट्टीपुल की मरम्मती का काम शुरू किया.
हालांकि डायवर्सन बनने के समय ही स्थानीय लोगों ने बढ़ते जलस्तर के बीच डाइवर्सन के धंसने की आशंका जताई थी और लोगों की आशंका सही साबित हुई और डाइवर्सन शुक्रवार को पानी के तेज बहाव को नहीं सह सका और कटाव होने से डाइवर्सन से वाहनों का परिचालन ठप हो गया और इसी के साथ छपरा-हाजीपुर के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें