स्कूल में गैंगरेप की शिकार पीड़िता हुई कोर्ट में पेश, 164 के तहत बयान दर्ज
छपरा(कोर्ट) : एकमा थाना क्षेत्र के परसा गढ़ स्थित दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में पढ़ने वाली 13 वर्षीया छात्रा जिसके साथ प्राचार्य, शिक्षक और छात्रों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया. मामला पोक्सो एक्ट का है और इसके विशेष न्यायाधीश अवकाश पर हैं, जिस वजह से […]
छपरा(कोर्ट) : एकमा थाना क्षेत्र के परसा गढ़ स्थित दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में पढ़ने वाली 13 वर्षीया छात्रा जिसके साथ प्राचार्य, शिक्षक और छात्रों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया. मामला पोक्सो एक्ट का है और इसके विशेष न्यायाधीश अवकाश पर हैं, जिस वजह से पीड़िता को प्रभारी न्यायाधीश नवम उदय कुमार उपाध्याय के समक्ष पेश किया गया.
पुलिस ने पीड़िता को पेश करते हुए उसके 164 का बयान दर्ज कराने को ले आवेदन दिया. कोर्ट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को पीड़िता का बयान दर्ज करने का आदेश दिया. न्यायिक मजिस्ट्रेट के कक्ष में उसका बयान दर्ज करवाया गया. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय के दशम की छात्रा, जिसके साथ सुनियोजित तरीके से केवल छात्र ही नहीं बल्कि दो शिक्षकों और प्राचार्य तक ने दुष्कर्म किया है, को महिला थानाध्यक्ष इंदिरा रानी ने पुलिस अभिरक्षा में लेकर कोर्ट पहुंची थी.
दो और आरोपी किये गये गिरफ्तार
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस मामले में कुल छह गिरफ्तारी हो चुकी है. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में कुल 19 आरोपी हैं, जिसमें से पहले दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अब तक प्राचार्य, दो शिक्षकों तथा तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष बचे 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एसआइटी का गठन
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. गठित टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह को सौंपा गया है. एसआइटी के साथ पैंथर मोबाइल की टीम भी छापेमारी कर रही है.