छपरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जल्द शुरू होगा निर्माण, टेंडर की प्रक्रिया प्रगति पर
छपरा (सारण) : छपरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और सीवान में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पुलिस केंद्र में आयोजित डबल डेकर सड़क पुल के शिलान्यास समारोह में बुधवार को कहीं. उन्होंने कहा कि छपरा मेडिकल कॉलेज […]
छपरा (सारण) : छपरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और सीवान में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पुलिस केंद्र में आयोजित डबल डेकर सड़क पुल के शिलान्यास समारोह में बुधवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि छपरा मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 374 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है और टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. अक्तूबर माह में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. इसी तरह सीवान में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा, जिस पर 375 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि सीवान में मेडिकल कॉलेज का निर्माण आने वाली खर्च को केंद्र व राज्य सरकार वहन करेगी.
उन्होंने कहा कि आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं. पहले दूसरे राज्य में जो होता था, उसी की देखा-देखी की जाती थी, लेकिन आज बिहार में जो होता है, उसकी देखा-देखी दूसरे राज्य कर रहे हैं. आज देश कि सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण छपरा में शुरू हो रहा है. अब कहीं भी डबल डेकर फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण होगा तो, यह कहा जायेगा कि छपरा के बाद डबल डेकर सड़क पुल का निर्माण हो रहा है.