अल्पावास गृह में यौनशोषण, केस, अल्पावास केंद्र को सीवान किया गया स्थानांतरित

(सारण) : छपरा महिला अल्पावास गृह में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के यौनशोषण का मामला उजागर हुआ है़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित सुरक्षाकर्मी और संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है़ इस घटना के बाद महिला अल्पावास गृह को बंद कर दिया गया है़ साथ ही यहां रहनेवाली 26 महिलाओं को सीवान महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 3:58 AM
(सारण) : छपरा महिला अल्पावास गृह में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के यौनशोषण का मामला उजागर हुआ है़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित सुरक्षाकर्मी और संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है़ इस घटना के बाद महिला अल्पावास गृह को बंद कर दिया गया है़ साथ ही यहां रहनेवाली 26 महिलाओं को सीवान महिला अल्पावास गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है़
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि महिला अल्पावास गृह के परियोजना प्रबंधक मोहन प्रसाद की शिकायत पर नामजद प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है़ उन्होंने बताया कि इस मामले में सुरक्षाकर्मी रामस्वरूप पंडित तथा संचालिका सरोज कुमारी को गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती 23 वर्षीया है. वह इसुआपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है़ बताया जाता है कि जब वह छह फरवरी को अल्पावास गृह में आयी थी तो उसका प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था़ उस समय रिपोर्ट निगेटिव थी,
लेकिन तीन माह बाद 28 मई को मेडिकल चेकअप हुआ तो, रिपोर्ट में युवती प्रेगनेंट मिली़ महिला निगम के पदाधिकारियों को कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ़ जिला परियोजना प्रबंधक ने राज्य मुख्यालय को मामले की जानकारी दी़ पटना से महिला निगम की उच्चस्तरीय टीम ने अल्पावास गृह पहुंच कर युवती का बयान लिया़ युवती ने टीम के सदस्यों को बताया तो गार्ड से भी पूछताछ की गयी.
युवती ने कहा कि उसे दवा भी दी गयी थी़ युवती की बातों से संतुष्ट होने के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को दी़ रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अल्पावास गृह का संचालन बंद कर दिया़ इसके बाद अब सभी महिलाओं को सीवान अल्पावास गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है़ महिला अल्पावास गृह के संचालन करने वाली एनजीओ नारी उत्थान केंद्र सैदपुर दिघवारा के सचिव रणधीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़

Next Article

Exit mobile version