मढ़ौरा : दाहिने हाथ में मारी गोली, सात लोग नामजद

मढ़ौरा : गौरा ओपी थाना क्षेत्र के रामपुर खोरम गांव में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास गोली लगने से स्थानीय मुखिया का भतीजा घायल हो गया. घायल का इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में चल रहा था. घायल रामपुर खोरम निवासी अतुल कुमार सिंह बताया जाता है. जो रामपुर पंचायत में मुखिया राकेश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 12:15 AM
मढ़ौरा : गौरा ओपी थाना क्षेत्र के रामपुर खोरम गांव में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास गोली लगने से स्थानीय मुखिया का भतीजा घायल हो गया. घायल का इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में चल रहा था. घायल रामपुर खोरम निवासी अतुल कुमार सिंह बताया जाता है. जो रामपुर पंचायत में मुखिया राकेश सिंह का भतीजा है. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार दाहिने हाथ में गोली लगी है.
घायल अतुल कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें सरपंच राम किशोर साह उर्फ रामू साह, सरपंच के पुत्र राजन साह, राजू साह, सोनू साह और रामेश्वर सिंह, वरुण सिंह, तनय सिंह को आरोपित बनाया है. पीड़ित के अनुसार, नगरा बाजार से एक अन्य युवक के साथ बाइक लौट रहा था की पंचपट्टी देवी स्थान के पास आरोपित गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है.
इसको लेकर पिछले दिनों में कई घटनाएं घट चुकी हैं. क्षेत्र में घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी चर्चाएं हैं. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय ने बताया कि घटना के बारे तरह-तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस ने घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है व जांच की प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version