शौचालय की टंकी में डूबने से बच्ची की मौत
छपरा(सारण) : शहर के छोटा तेलपा मुहल्ले में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना सोमवार को दोपहर के समय की है. बताया जाता है कि छोटा तेलपा मुहल्ले के निवासी दीपक शर्मा की पांच वर्षीया पुत्री सोनाक्षी घर के बाहर खेल रही थी. खेलने के दौरान पड़ोस […]
छपरा(सारण) : शहर के छोटा तेलपा मुहल्ले में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना सोमवार को दोपहर के समय की है.
बताया जाता है कि छोटा तेलपा मुहल्ले के निवासी दीपक शर्मा की पांच वर्षीया पुत्री सोनाक्षी घर के बाहर खेल रही थी. खेलने के दौरान पड़ोस में नवनिर्मित शौचालय की टंकी में वह डूब गयी.
जब परिवार के लोग देखे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गये जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बताया जाता है कि नवनिर्मित शौचालय की टंकी पर ढक्कन नहीं रखा गया था और उसमें पानी भरा हुआ था जिसके कारण यह घटना हो गयी.