आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा

आईसीआईसीआई बैंक की हथुआ मार्केट शाखा से लूट कर भाग रहा था अपराधी छपरा(सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई की शाखा से आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लूट की घटना को नाकाम कर दिया. यह घटना सोमवार को दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 9:24 AM
आईसीआईसीआई बैंक की हथुआ मार्केट शाखा से लूट कर भाग रहा था अपराधी
छपरा(सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई की शाखा से आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लूट की घटना को नाकाम कर दिया. यह घटना सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे की है.
लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधी भीड़ का लाभ उठा कर फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है और गिरफ्तार अपराधी के नाम, पता का सत्यापन कर रही है. बताया जाता है कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी व पदाधिकारी आठ लाख रुपये बैग में लेकर एटीएम काउंटर पर लोड करने जा रहे थे. इसी दौरान एक अपराधी शाखा परिसर से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भागने लगा. इस पर बैंक कर्मचारियों ने शोर मचाया. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ना शुरू किया.
इस बीच नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी आ गयी. नगर थाना के पुअनि ददन सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से रुपये से भरा बैग बरामद किया गया. बैग में आठ लाख रुपये था.
चार दिन पहले रेंज ऑफिसर से झपट्टा था तीन लाख रुपये : गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान स्वीकार की कि रेंज ऑफिसर से तीन लाख रुपये उसी ने अन्य अपराधियों के सहयोग से उड़ाया था.
रेंज ऑफिसर से तीन लाख रुपये उड़ाने की घटना 19 जुलाई को हुई थी. इस घटना में तीन अपराधी शामिल थे. यह घटना उस समय हुई थी, जब दिघवारा के रेंज ऑफिसर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सेवा तीन लाख रुपये की निकासी कर दिघवारा जा रहे थे.
इस दौरान अपराधियों ने रेंज ऑफिसर के शरीर पर खुजली का पाउडर डाल दिया जिससे खुजली होने लगी. वह पानी से धोने के लिए गये तभी उनका रुपये से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गये. आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. इस गिरोह में तीन-चार अन्य अपराधियों के शामिल होने की बात भी सामने आयी है. इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी में नगर थाना के अलावा पैंथर मोबाइल टीम तथा एसआईटी के ऑफिसर भी लगाये गये हैं. इस मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version