मानसिक रूप से बीमार युवती को अकेला पाकर दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, भीड़ के हत्थे चढ़ा एक दरिंदा

दाउदपुर : बिहार के छपरा में मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार दोपहर की है. गैंगरेप की घटना के दौरान युवती की चीख-पुकार सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसे जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 10:18 PM

दाउदपुर : बिहार के छपरा में मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार दोपहर की है. गैंगरेप की घटना के दौरान युवती की चीख-पुकार सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसे जमकर पिटाई की. एक युवक मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया. बताया जाता है कि एक गांव की 30 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार युवती दवा लेने के लिए घोरहट गांव गयी थी. वहां से वह वापस लौट रही थी. इसी दौरान युवती को अकेला पाकर दो युवकों ने पकड़ लिया और चंवर में ले जाकर दुष्कर्म करने लगे.

अपने बचाव में युवती शोर मचाने लगी. कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे मजदूर पहुंच गये. लोगों को आते देख दोनों युवक भागने लगे, जिसमें से एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने दुष्कर्म करने के आरोपित युवक को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को महिला थाना भेज दिया. पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया चल रही है और फरार दूसरे आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सदर एसडीपीओ को घटना की जांच करने के लिए भेजा. मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ गैंग की घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं. इस घटना की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गयी. इस वजह पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी. आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है.

इस मामले में पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के घोरघट मठिया गांव निवासी गोविंदा ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती को बयान दर्ज कराने तथा मेडिकल जांच कराने के लिए छपरा भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version