13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रेनों से छह सौ बोतल शराब की बरामद, तस्कर धराये

छपरा(सारण) : नशामुक्त बिहार अभियान के तहत राजकीय रेलवे पुलिस ने अभियान चला कर दो ट्रेनों से छह सौ बोतल विदेशी शराब शुक्रवार को बरामद की. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर जीआरपी के जवानों ने सबसे पहले अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से 112 बोतल विदेशी […]

छपरा(सारण) : नशामुक्त बिहार अभियान के तहत राजकीय रेलवे पुलिस ने अभियान चला कर दो ट्रेनों से छह सौ बोतल विदेशी शराब शुक्रवार को बरामद की. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर जीआरपी के जवानों ने सबसे पहले अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से 112 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी अमर कुमार बताया जाता है. जांच के दौरान अमर के पास से एक बैग बरामद की गयी, जिसमें 112 बोतल विदेशी शराब पाया गया. इसी दौरान डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में 480 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब को बोरे में भरकर शौचालय के पास लावारिस हालत में रखा गया था. रेल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच अभियान रेल थानाध्यक्ष सिंहेश्वर सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. उन्होंने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर रेल पुलिस की ओर से नशामुक्त बिहार अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत जांच अभियान सभी रेल थाना की पुलिस चला रही है और आमजनों को नशा का त्याग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इस दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगामी 18 अगस्त तक चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें