साइकिल सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंदा, मौत
मशरक : एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास एक तेज रफ्तार की ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना शनिवार की शाम उस वक्त हुई जब दोनों बाप-बेटा खेत में धान की रोपनी कर साइकिल से घर लौट […]
मशरक : एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास एक तेज रफ्तार की ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना शनिवार की शाम उस वक्त हुई जब दोनों बाप-बेटा खेत में धान की रोपनी कर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी डुमरसन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक ने दोनों साइकिल सवार को रौंदते हुए मशरक की तरफ तेज रफ्तार से निकल गया.
हालांकि ट्रक को घेरने का प्रयास किया गया पर ट्रक की रफ्तार से लोग डर गये. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा तख्त गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज राय और उनका पुत्र 12 वर्षीय गोलू कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के आक्रोश को शांत कर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया, जिससे राहगीर परेशान रहे.