सब स्टेशन की व्यवस्था पर भी उठ रहे हैं सवाल

एकमा : बुधवार की रात्रि एकमा पावर सब स्टेशन में हुई तोड़-फोड़ का कारण पावर सब स्टेशन से अनियमित विद्युत आपूर्ति के साथ साथ एकमा के जेई गौतम कुमार का गैरजिम्मेदार रवैया भी है. भले ही लोग इस बारे में खुली जुबान से कुछ नहीं कह रहे मगर बुधवार की देर रात्रि जब लोग पावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:07 AM

एकमा : बुधवार की रात्रि एकमा पावर सब स्टेशन में हुई तोड़-फोड़ का कारण पावर सब स्टेशन से अनियमित विद्युत आपूर्ति के साथ साथ एकमा के जेई गौतम कुमार का गैरजिम्मेदार रवैया भी है. भले ही लोग इस बारे में खुली जुबान से कुछ नहीं कह रहे मगर बुधवार की देर रात्रि जब लोग पावर सब स्टेशन में घुसे तो वो जेई को ही ढूंढ़ रहे थे मगर जेई नहीं मिले.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एकमा जेई छपरा में रहकर ही अपनी ड्यूटी बजा लेते हैं. वही उनका फोन न उठाना तो आम बात है. लोग बिजली के करेंट से मर जाते है लेकिन जेई साहब का फोन नहीं उठता. एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एकमा पावर सब स्टेशन के कर्मियों के साथ बीती रात जो मारपीट हुई है उसके जिम्मेदार एकमा जेई ही हैं.

उक्त व्यक्ति का कहना है कि यहां बिजली कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं का दोहन किया जाता है व उनसे 1000-1500 रुपये अतिरिक्त लिये जाते हैं. वैसे इस मामले में जेई ने जो प्राथमिकी दर्ज करायी है उसमें इन्होंने कहा है कि लालपुर गांव में एक व्यक्ति बिजली का काम कर रहा था. जिसे करेंंट लग गया जिस कारण आक्रोशित लोगों ने ऐसी तोड़फोड़ व मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version