घास लाने गये युवक की डूबने से मौत, कोहराम

दो दिनों से लापता था युवक मझौली नहर में उपला रहा था शव बनियापुर : दो दिनों से लापता युवक का शव थाना क्षेत्र के मझौली नहर में उपलाते देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान बेदौली यादव टोला निवासी श्यामदेव राय के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:09 AM

दो दिनों से लापता था युवक

मझौली नहर में उपला रहा था शव
बनियापुर : दो दिनों से लापता युवक का शव थाना क्षेत्र के मझौली नहर में उपलाते देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान बेदौली यादव टोला निवासी श्यामदेव राय के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. वह दो दिनों पूर्व मवेशी के लिए घास काटने नहर की दूसरी तरफ गया था. युवक के घर नहीं लौटने पर परिजन काफी चिंतित थे. वे अपने स्तर से खोजबीन कर ही रहे थे कि इसी बीच पड़ोसी गांव मझौली में नहर में शव उपलाने की चर्चा फैली. तब परिजन सहित गांव के लोग शव देखने पहुंचे तो वे सन्न रह गये. ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया. शव का कुछ हिस्सा पूर्ण रूप से गल गया था.
युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों ने बताया कि युवक मवेशियों के लिए चारा लाने बेदौली नहर की दूसरी तरफ टूटी चचरी पुल के सहारे गया था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि घर वापस लौटते समय वह टूटे चचरी पुल से फिसल कर नहर के बहते पानी में गिर गया होगा. मामले की प्राथमिकी परिजनों द्वारा अब तक दर्ज नहीं करायी गयी है. इधर, घटना के बाद बेदौली नहर पर वर्षों से अधूरी बनी पुलिया को लेकर एक बार फिर लोगों में गुस्सा है. स्थानीय अजय प्रसाद, नीरद कुमार सहित दर्जनों ने बताया कि वर्षों पूर्व बेदौली को अन्य गांवों से जोड़ने के लिए नहर पर पुलिया निर्माण शुरू किया गया था. परंतु कार्य पूर्ण कराये बगैर ही संवेदक गायब हो गया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से यहां चचरी बनाया गया. ग्रामीणो के अनुसार यदि पुल बना होता, तो युवक की मौत नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version