17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद के भतीजे पर अभिनेता से रंगदारी मांगने का केस

खेसारी लाल को ऑिडयो क्लिप भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप छपरा (सारण) : भोजपुरी गायक और अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव ने दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगदारी मांगने का आरोप महाराजगंज के […]

खेसारी लाल को ऑिडयो क्लिप भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

छपरा (सारण) : भोजपुरी गायक और अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव ने दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगदारी मांगने का आरोप महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर कुमार सिंह पर लगाया गया है. पीड़ित की शिकायत पर रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें

पूर्व सांसद के भतीजे…

आरोप है कि ऑडियो क्लिप भेजकर रंगदारी मांगी गयी है. गायक सह अभिनेता ने दर्ज प्राथमिकी संख्या 96/18 में आरोप लगाया है कि उन्हें मशरक निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह ने दो वर्ष पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 28 जून, 2018 को पुनः फेसबुक पर उसे तथा परिवार को जान मारने की धमकी दी गयी. साथ ही मोबाइल नंबर 7631725376 से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गयी. जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह निवासी गायक व अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल ने सारण के डीएम और एसपी को संयुक्त रूप से इस संबंध में आवेदन दिया था. एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें कहा गया है कि उसे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाना पड़ता है और धमकी की वजह से वह तथा पूरा परिवार भय की स्थिति में जी रहे हैं. थानाध्यक्ष ने भादवि की धारा 384, 506/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधान अवर निरीक्षक एसके सिंह को सौंपा गया है.

एसपी हरकिशाेर राय ने कहा कि अभिनेता व गायक खेसारी लाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और खेसारी लाल ने ऑडियो क्लिप भी दिया है, जिसमें रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी दी गयी है. ऑडियो क्लिप की जांच विशेषज्ञों से करायी जायेगी और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

भाई की शादी में एडवांस लेकर भी प्रस्तुति देने

नहीं आये तो गुस्सा जाहिर किया था : सुधीर

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे व आरोपित सुधीर सिंह ने कहा कि मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश है और बिना ऑडियो क्लिप की जांच कराये ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी से मेरी मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच करायी जाये. प्राथमिकी में जिस सीडी की चर्चा की गयी है, वह हमारे छोटे भाई की शादी के समय का है. उस दौरान 50 हजार रुपये एडवांस में लेने के बाद भी खेसारी शादी में प्रस्तुति देने नहीं आये थे तो हमने गुस्सा जाहिर किया था. रंगदारी नहीं मांगी थी. सीडी जिस समय का है, उस समय खेसारी लाल से मित्रवत संबंध थे. दुश्मनी में बदल गयी दोस्ती –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें