एसपी ने किया एसआईटी का गठन
Advertisement
व्यवसायी लूटकांड में पुलिस के हाथ खाली
एसपी ने किया एसआईटी का गठन चालक का किया गया ऑपरेशन पटना में चल रहा है इलाज छपरा (सारण) : व्यवसायी के चालक को गोली मार कर 12 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने एसआइटी का गठन सोमवार को कर दिया. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की […]
चालक का किया गया ऑपरेशन
पटना में चल रहा है इलाज
छपरा (सारण) : व्यवसायी के चालक को गोली मार कर 12 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने एसआइटी का गठन सोमवार को कर दिया. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. गठित एसआईटी की ओर से इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बताते चले कि रविवार की शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा फोर लेन के पास आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता के चालक को गोली मार कर 12 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. गोली लगने से घायल चालक नागेंद्र राय का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
चालक की हालत गंभीर बनी हुई है और पटना में इलाज चल रहा है. घायल चालक नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ले के निवासी हैं और व्यवसायी नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुड़हट्टी के निवासी विनोद कुमार गुप्ता हैं. विनोद कुमार गुप्ता शहर के बड़े व्यवसायी हैं और पुरानी गुड़हट्टी में उनकी तेल डालडा के थोक व्यवसाय है.
लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज: व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में 12 लाख रुपये की लूट तथा व्यवसायी का मोबाइल भी लूट लेने की बात कही है. लूटपाट के दौरान ही अपराधियों ने सबसे पहले लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़ दिया. फिर चालक को गोली मार कर घायल कर दिया.
बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका
क्या कहते हैं अधिकारी
व्यवसायी के चालक को गोली मारने व लूट की घटना को अंजाम देने के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
हरकिशोर राय
पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement