छपरा़ : छात्र को चाकू मारकर मोबाइल लूटा
छपरा़ : छपरा जंक्शन तथा छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच सारण एकेडमी रेलवे क्राॅसिंग (संख्या 47) के पास चार अपराधियों ने छात्र को चाकू मारकर मोबाइल तथा नकद लूट लिये़ घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. चाकू […]
छपरा़ : छपरा जंक्शन तथा छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच सारण एकेडमी रेलवे क्राॅसिंग (संख्या 47) के पास चार अपराधियों ने छात्र को चाकू मारकर मोबाइल तथा नकद लूट लिये़ घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
चाकू लगने से छात्र घायल हो गया. छपरा कचहरी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया तथा घायल छात्र व लोगों की पिटाई से घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल छात्र गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के यादोपुर मटियरिया गांव निवासी टुनटुन साह का पुत्र हेमंत कुमार है.