छपरा : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का लक्ष्य है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो कर रहेगा. केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे हो चुके है लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने तरैया के फरीदपूरा में मंगलवारकीरात्री को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. विहिप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तोगड़िया मंगलवार को पटना से गोपालगंज के हथुआ में एक कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर स्थित नेवारी बाजार पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. विहिप कार्यकर्ताओं व अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मनीष सिंह के नेतृत्व में ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोगड़िया को फरीदपूरा गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह के आवास पर रात्रि नौ बजे पहुंचे.
विहिप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को रबी व खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य देने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार धान के समर्थन मूल्य 2200 प्रति क्विंटल देने की घोषणा की थी लेकिन, किसानों को अबतक समर्थन मूल्य नहीं मिला. इसके लिए केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. ताकि किसानों को उनका समर्थन मूल्य मिले. उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के रोजगार की लिए हम हमेशा संघर्ष करते है तथा युवाओं के रोजगार के लिए लड़ाई जारी रहेगा.
इसके पूर्व तरैया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.श्रीनाथ प्रसाद ने बारीकी से भोजन की जांच की. वहीं, रात्रि में भोजन फरीदपूरा में करने को लेकर पुलिस प्रशासन दोपहर से ही काफी चौकस थी. मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी,कार्यपालक दंडाधिकारी अनील कुमार, तरैया सीओ वीरेन्द्र मोहन, तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस चौकस थी. तरैया से फरीदपूरा गांव तक पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रही. जिले भी भारी संख्या में पुलिस बल फरीदपूरा गांव पहुंच चुकी थी. महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रही.