सारण:बिहार के सारणमें पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा रेलवे स्टेशन के बीच अप अवध असम एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को इस मामले में पीड़ित युवती ने सोनपुर रेल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में रेलवे पुलिस ने आरोपित युवक को घटना के समय ही चलती ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया.
रेल पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अप अवध असम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 4 में बर्थ संख्या 55 पर एक युवती सफर कर रही थी. इस दौरान वह बाथरूम में गयी. वहीं पर एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की. इस मामले में युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि घटना सोनपुर और छपरा स्टेशनों के बीच बुधवार की रात में चलती ट्रेन में गोलडेनगंज स्टेशन के पास हुई थी.
युवती के शोर मचाने पर सहयोगी यात्रियों ने छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़ लिया. इस बीच वहां पहुंचे मार्गरक्षी दल ने गिरफ्तार कर लिया. मार्गरक्षी दल में शामिल जवानों ने छेड़खानी करने वाले युवक को उसी समय गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार युवक सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव के निवासी बंधु राय के पुत्र मनोज राय है.
थानाध्यक्ष सिंहेंश्वर सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वह असम से अपने घर जा रही थी.