सारण (एकता) : बिहारके सारणमें एकमाके महम्मदपुर बाजार में छात्राओं ने एक युवक की भरपूर पिटाई कर दिया. बताया जाता है कि सीसवन प्रखंड के बघौना गांव का उक्त शरारती युवक महम्मदपुर बाजार में शिक्षा ग्रहण करने आने-जाने वाली छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी कर रहा था. लोकलाज से छात्राएं शिक्षक और परिजनों से इसकी शिकायत नहीं कर रही थी.
उक्त शरारती युवक के अश्लील हरकत और छेड़खानी से परेशान होकर शिक्षा ग्रहण करने के बाद शनिवार को छात्राएं समूह बनाकर साइकिल से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान महम्मदपुर बाजार में उक्त साइकिल सवार युवक ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी शुरू कर दिया. छात्राओं ने अपने पूर्व योजना के अनुसार उक्त शरारती युवक को महम्मदपुर बाजार में पकड़ कर सरेआम चप्पल और जुती से पिटाई शुरू कर दिया.
इस घटना को देखकर बाजार में भीड़ एकत्रित हो गयी. उक्त शरारती युवक की पिटाई करने बाद छात्राओं ने उसे कान पकड़ कर उठ बैठ भी कराया. छात्राओं के छोड़ते ही उक्त शरारती युवक कराहते हुए फरार हो गया. छात्राओं के इस साहसिक कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें…दोस्त की बहन का अापत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया था वायरल, उसके बाद…