बड़े भाई ने छोटे को पीट कर मार डाला

बनियापुर : मामूली बात को लेकर उत्पन्न विवाद में बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई की मोटे रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामला थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का है. मृतक स्थानीय गांव निवासी तीस वर्षीय धर्मेंद्र भगत है .घटना सोमवार की देर रात्रि की है. सूचना पर थाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:06 AM

बनियापुर : मामूली बात को लेकर उत्पन्न विवाद में बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर छोटे भाई की मोटे रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामला थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का है. मृतक स्थानीय गांव निवासी तीस वर्षीय धर्मेंद्र भगत है .घटना सोमवार की देर रात्रि की है. सूचना पर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक की पत्नी रिंकी देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें मृतक के बड़े भाई तारकेश्वर भगत एवं भतीजे मुन्ना भगत को नामजद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतका की पत्नी ने बताया है कि उसके पति ने चापाकल गड़वाने में बड़े भाई के पंपिंग सेट का उपयोग किया था. इसको लेकर दोनों भाइयों का उत्पन्न विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों नामजद लोगों ने रॉड एवं खंती से मृतक पर प्रहार कर दिया. धर्मेंद्र नामजदों के उग्र रूप को देख जान बचाने के उद्देश्य से घर से अपने दालान की ओर भागे, मगर नामजदों ने मृतक को बीच रास्ते में ही पकड़ रॉड एवं खंती से प्रहार कर चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया. इससे धर्मेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पत्नी जब घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों नामजद फरार हो गये. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों नामजद फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

युवक की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में दो पुत्रों के साथ मिलकर एक पिता पर पड़ोसी युवक की हत्या का आरोप
सोमवार की देर रात हुई घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Next Article

Exit mobile version