अपेंडिक्स फटने से 10वीं की छात्रा की मौत

दरियापुर : थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी ललन बैठा की 16 वर्षीया पुत्री सह 10वीं वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी की मौत अहले सुबह अपेंडिक्स फटने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा की दसवीं वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी पिछले कई महीने से पेट के दर्द से परेशान रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:09 AM

दरियापुर : थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी ललन बैठा की 16 वर्षीया पुत्री सह 10वीं वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी की मौत अहले सुबह अपेंडिक्स फटने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा की दसवीं वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी पिछले कई महीने से पेट के दर्द से परेशान रह रही थी. छात्रा की परेशानी को देखते हुए परिजनों ने उपचार के लिए कई चिकित्सकों का सहारा लिया. छात्रा की परेशानी लगातार बढ़ती ही गयी तथा बीते शुक्रवार को चिकित्सकों ने जांच के उपरांत ऑपरेशन करने को कहा. इसी क्रम में ऑपरेशन होने के एक दिन पूर्व ही छात्रा का अपेंडिक्स फट गया .

तथा जहर फैलने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद माता अनिता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
विद्यालय में शोकसभा दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा की दसवीं वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी की आकस्मिक मौत हो जाने से गांव से लेकर उसके विद्यालय तक शोक की लहर दौड़ गयी है. छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही दरिहारा उच्च विद्यालय दरिहारा के प्रधानाध्यापक उदय राज पाल के नेतृत्व में सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं ने पूजा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया. वहीं भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने भी छात्रा की मौत पर शोक प्रकट किया है. विद्यालय प्रधान ने बताया कि पूजा स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थी.
तथा उसकी तैयारियां एक माह से अपने वर्ग साथियों के साथ कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version