पहली पत्नी को दिल्ली में छोड़ा, गांव आकर रचा ली दूसरी शादी

छपरा : पति व उसके परिजनों की अवैध मांग को मायके वालों से पूरा कराने में असमर्थता जताने से आक्रोशित पति और उसके परिजनों ने पहली पत्नी को दिल्ली में छोड़ पति ने गांव आकर दूसरी शादी रचा ली. पति द्वारा दूसरी शादी रचाने की सूचना पर पहली पत्नी रीता देवी स्थानीय थाने पहुंच प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 5:08 PM

छपरा : पति व उसके परिजनों की अवैध मांग को मायके वालों से पूरा कराने में असमर्थता जताने से आक्रोशित पति और उसके परिजनों ने पहली पत्नी को दिल्ली में छोड़ पति ने गांव आकर दूसरी शादी रचा ली. पति द्वारा दूसरी शादी रचाने की सूचना पर पहली पत्नी रीता देवी स्थानीय थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है. मामला थाना क्षेत्र के चांदपुर का है. दर्ज प्राथमिकी में पति मुकेश प्रसाद, ससुर रामनरायण प्रसाद और सास सावित्रि देवी को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत नामजद पति को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2011 में मुकेश के साथ हुई, जिसके बाद स्थिति सामान्य रही. लेकिन, कुछ ही दिन बाद सभी नामजद मायके वालों से पांच लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने मामले की सूचना अपने मां और भाई को दी. सूचना पाकर भाई ने ससुराल पहुंच काफी मान मनौवल के बाद सास, ससुर की उपस्थिति में पति को दो लाख रुपये दिया. जिसके, बाद पति मुझे साथ लेकर दिल्ली आया. रोजी-रोजगार कर हम लोग अपना जीवन-यापन करने लगे. सास, ससुर शेष तीन लाख रुपये के लिए पति को उकसा कर मुझे प्रताड़ित और पिटाई सहित कई तरह की यातनाएं दिलवाते रहे. 22 जुलाई को पति गांव पर आवश्यक कार्य का हवाला देकर आये. गांव आकर अपने माता-पिता के सहयोग से दूसरी शादी रचा ली. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस अनुसंधान एवं शेष नामजदों की गिरफ्तारी के लिए आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version