ड्राइवर व शराब धंधेबाज मौके का फायदा उठा कर हुए फरार
Advertisement
शराब लदी पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त
ड्राइवर व शराब धंधेबाज मौके का फायदा उठा कर हुए फरार सोनपुर : सोनपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भिन्निक टोले में एक घर के आगे खड़ी शराब लदी पिकअप वैन को जब्त किया. शराब जब्ती की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने करते […]
सोनपुर : सोनपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भिन्निक टोले में एक घर के आगे खड़ी शराब लदी पिकअप वैन को जब्त किया. शराब जब्ती की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने करते हुए कहा कि सूचना मिली कि एक पिकअप वैन शराब लेकर जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी. मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो सौ शराब की कार्टून से लदी पिकअप वैन गड्ढे में फंस गयी थी. इसी बीच सोनपुर पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही गाड़ी मालिक ड्राइवर एवं शराब धंधेबाज फरार हो गये. सोनपुर पुलिस के अनुसार जब तक गाड़ी को खाली कर शराब की गिनती नहीं कर ली जाती है तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. बताते चलें कि कि इसके पूर्व भी सोनपुर में एक लाइन होटल के पास से दो-दो बार ट्रक सहित शराब की बरामदगी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement