दो बच्चों को सरयू नदी में फेंका तीसरे संग छलांग का प्रयास
मांझी (सारण) : यूपी और बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में एक महिला ने बुधवार को अपने दो बच्चों को फेंक दिया. इसके बाद तीसरे बच्चे को लेकर छलांग लगाने ही वाली थी कि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. सरयू में फेंके गये दोनों बच्चे तेज बहाव में बह गये. […]
मांझी (सारण) : यूपी और बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में एक महिला ने बुधवार को अपने दो बच्चों को फेंक दिया. इसके बाद तीसरे बच्चे को लेकर छलांग लगाने ही वाली थी कि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. सरयू में फेंके गये दोनों बच्चे तेज बहाव में बह गये. खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं लग सका है. बताया जाता है कि दिन के करीब 11 बजे जयप्रभा सेतु से एक महिला ने अपने एक डेढ़ वर्षीय पुत्र और पांच वर्षीय पुत्री को सरयू नदी में फेंक दिया.
फिर खुद सात वर्षीय एक पुत्री के साथ सरयू नदी में कूदने का प्रयास कर रही थी, तभी राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला व बच्ची को सौंप दिया. घटना में मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर झखड़ा गांव निवासी अमरजीत राम के डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और पांच वर्षीय पुत्री निशा कुमारी नदी में बह गये. वहीं अमरजीत राम की पत्नी मनोरमा देवी और सात वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी को बचा लिया गया है. जीवित बची महिला व उसकी पुत्री को मांझी थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. नदी में फेंके गये प्रिंस कुमार व