भारतीय रेलवे व मिथिला के कलाकारों का प्रयास लोगों ने सराहा
छपरा : दरभंगा से चलकर नयी दिल्ली जानेवाली 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग देख सारण के लोग भी मंत्रमुग्ध हुए. दरभंगा से चलकर नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति अपनी नियत समय से 20 मिनट की देरी से छपरा जंक्शन पर दोपहर 13:05 बजे पहुंची. बिहार संपर्क क्रांति की […]
छपरा : दरभंगा से चलकर नयी दिल्ली जानेवाली 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग देख सारण के लोग भी मंत्रमुग्ध हुए. दरभंगा से चलकर नयी दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति अपनी नियत समय से 20 मिनट की देरी से छपरा जंक्शन पर दोपहर 13:05 बजे पहुंची. बिहार संपर्क क्रांति की नौ बोगियों पर फिलहाल मिथिला पेंटिंग की गयी है. इन बोगियों पर मिथिला के कलाकारों ने सूर्योदय की आकर्षक छटा के साथ-साथ फलों से लदे पेड़, नदी में तैरती मछलियों, बहते झरने, पर्वत, बादल आदि को बोगियों पर बनाया है. गुरुवार को सुबह 8:25 बजे यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक से रवाना हुई. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन उपस्थित थे.
बिहार संपर्क को रवाना करने के दौरान श्री जैन ने कहा कि बिहार व खासकर मिथिलांचल के लोगों के लिए यह गौरव को बात है कि उनकी उत्कृष्ट कला का नमूना बिहार समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली के लोग देखेंगे. फिलहाल बिहार संपर्क क्रांति की नौ बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है. भविष्य में यह पूरी ट्रेन मिथिला पेंटिंग से सजी हुई रहेगी. छपरा के निकुंज कुमार ने बिहार संपर्क देखने के बाद बताया कि भारतीय रेलवे व मिथिला के कलाकारों का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है. वहीं बिहार संपर्क को मिथिला पेंटिंग से सजानेवाली खुशबू चौधरी व अंजली झा की टीम भी रेलयात्रियों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस को ले काफी खुश दिखीं. दोपहर 13:10 बजे बिहार संपर्क क्रांति छपरा जंक्शन से रवाना हो गयी.
दरभंगा से चलकर नयी दिल्ली जा रही थी बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस