छपरा-गौतम स्थान के बीच 2020 तक दोहरीकरण
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व गौतम स्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य 2020 तक पूरा होगा. छपरा जंक्शन व छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन चालू होने में दो वर्ष का समय लगेगा. उक्त बातें एडीआरएम पीसी जायसवाल ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व गौतम स्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य 2020 तक पूरा होगा. छपरा जंक्शन व छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन चालू होने में दो वर्ष का समय लगेगा. उक्त बातें एडीआरएम पीसी जायसवाल ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों को विकसित करने की व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है जिस पर काफी तेजी से काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश-निकास द्वार का निर्माण, छपरा जंक्शन के यार्ड की रिमाॅडलिंग, माल ट्रेनों के रेल ट्रैक की इंटरलाॅकिंग, तीन नये प्लेटफार्म का निर्माण व नये वाशिंग पिट का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में दो वर्ष लगेंगे. उन्होंने बताया कि छपरा-बलिया-वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण तेजी से चल रहा है और इस रेलखंड के कई स्टेशनों को भी विकसित किया जा रहा है.