20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दुकान के बाहर सोये दुकानदार पर अपराधियों ने फेंका तेजाब, आगजनी

छपरा: बिहार के छपरामें मांझी के दाउदपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर रविवार की मध्य रात्रि दुकान के सामने मच्छरदानी में सोये एक दुकानदार पर अपराधियों ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. गहरी नींद से व्यक्ति के शरीर पर तेजाब पड़ते ही जलन होने लगी. दुकानदार तेजाब की बदबू आने व शरीर […]

छपरा: बिहार के छपरामें मांझी के दाउदपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर रविवार की मध्य रात्रि दुकान के सामने मच्छरदानी में सोये एक दुकानदार पर अपराधियों ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. गहरी नींद से व्यक्ति के शरीर पर तेजाब पड़ते ही जलन होने लगी. दुकानदार तेजाब की बदबू आने व शरीर में जलन होते ही भागकर पास को एक पोखरे में छलांग लगा कर शोर मचाने लगा. जख्मी व्यक्ति का हल्ला सुन आसपास के लोगों की नींद खुली. व्यवसायी व स्थानीय लोगों के जागने की भनक मिलते ही अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे.

घटना रात के करीब 12 बजे की है. तेजाब से जख्मी सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय तारकेश्वर गिरि हैं जो विगत 20 वर्षों से कोहड़ा बाजार पर एक किराये की दुकान में खैनी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दूर-दूर तक किसी से कोई विवाद भी नहीं था. तारकेश्वर एक सरल स्वभाव का व्यवसायी है. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दाउदपुर पुलिस को दी किंतु, पुलिस सात घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. वह भी तब जब ग्रामीणों द्वारा सारण पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गयी. उसके बाद पहुंची पुलिस को देखते ही लोग प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. वहीं सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसी क्रम में स्थानीय लोग व पुलिस के बीच तीखी बकझक भी हुई. पुलिस प्रशासन की पहल पर ग्रामीण शांत हुए. उसके बाद पुलिस ने जख्मी तारकेश्वर को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भर्ती कराया.

बढ़ते अपराध से लोगों में थी नाराजगी
कोहड़ा बाजार पर बढ़ते अपराध व चोरी की घटना से व्यवसायियों में काफी नाराजगी थी. आक्रोशित लोगों का कहना था कि दाउदपुर थाने से महज चार से पांच किलोमीटर पर कोहड़ा बाजार है जहां लोगों में दहशत फैलाने वाली घटना हुई. वहां सूचना देने के सात घंटे बाद पुलिस को देख लोग तरह तरह के व्यंग्य करने लगे. इस आक्रोश में कोहड़ा बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकान एक दिन के लिए बंद रखी. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तेजाब की घटना में एक खैनी दुकानदार जख्मी हुआ है. अपराधियों की पुष्टि के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. जख्मी दुकानदार के बयान आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें