29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : बकाया पैसा मांगने पर फेंका तेजाब, पिता-पुत्र व पत्नी समेत सात लोग घायल

छपरा : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण तेजाब से हमला कर दिया गया. इसमें सात लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर […]

छपरा : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण तेजाब से हमला कर दिया गया. इसमें सात लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के कारण को लेकर एक पक्ष के घायल सुदर्शन राम का कहना है कि बकाया रुपये मांगने के कारण उस पर तेजाब से हमला कर दिया गया, जबकि दूसरे पक्ष के छह घायल हैं और घायल राजू दास का कहना है कि उनके घर से बाहर निकलने का रास्ता पगडंडी है, जिसके कारण काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी वजह से षड्यंत्र के तहत पूरे परिवार पर तेजाब से हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया गया. इस घटना के दो दिन पहले राजू दास की पत्नी ममता देवी ने थाने में लिखित शिकायत की थी. इसके पहले डीएम से भी शिकायत की गयी है. घटना में राजू दास, उनकी पत्नी ममता देवी, पुत्र अतुल राज, हिमांशु राज, पुत्री रोमा कुमारी, भतीजा कुंदन कुमार घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी. घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह भी पहुंचे और मामले की जांच की. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस कैंप कर रही है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें