पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बारातियों संग दूसरी शादी रचाने पहुंचा था दूल्हा, असलियत खुलते ही…

छपरा : ससुराल वालो को झांसे में रख पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बराती लेकर दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा की असलियत खुलते ही अजीबो-गरीब हालात का सामना करना पड़ा. दूल्हे सहित बरातियो की आवभगत और स्वागत में जुटे कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित पूरे बरातियों को बंधक बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 7:15 PM

छपरा : ससुराल वालो को झांसे में रख पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बराती लेकर दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा की असलियत खुलते ही अजीबो-गरीब हालात का सामना करना पड़ा. दूल्हे सहित बरातियो की आवभगत और स्वागत में जुटे कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित पूरे बरातियों को बंधक बना लिया. अनहोनी की आशंका भांप लगभग आठ घंटे से बंधक बने बराती मौका मिलते ही बहाना बना एक-एक कर खिसक गये. मगर, दूल्हे राजा की एक न चली और वे मामला का पटाक्षेप होने तक बंधक बने रहे.

मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव का है. बरातियों के फरार होने के बाद निकाह का जश्न पल भर में मायूसी में बदल गया. फिर निकाह की रश्म को बीच में ही छोड़ मामले को सुलझाने के लिए पंचायत शुरू हो गयी. पुरी रात चले हाई वोल्टेज ड्रामा का पट्टाक्षेप कन्या पक्ष द्वारा किये गये कुल खर्च की वापसी के आश्वासन के बाद सोमवार की सुबह में हुई.

ग्रामीणों ने बताया कि सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय अब्दुल रहीम बरात लेकर रविवार की शाम को पहुंचा था. एक तरफ निकाह की तैयारी चल रही थी. वहीं, दूसरे तरफ लोग थिरक रहे थे, तभी रात्रि के लगभग 11 बजे फिल्मी अंदाज में पहली पत्नी सफीना खातुन का भाई तैयब हुसैन और छ: वर्षीय पुत्र अरमान अली निकाह खाने में पहुंच निकाह रुकवाते हुए दूल्हे की सारे कारतूतों का चिट्ठा खोल दिया.

बसंतपुर निवासी तैयब ने बताया कि इसी दूल्हे से उसकी बहन की शादी आठ वर्ष पूर्व में हुई थी. दुल्हा बना दगाबाज रहीम उसके बहन के साथ दुर्व्यवहार कर मायके पहुंचा दिया. वह विवाहिता बीवी को अक्सर प्रताड़ित भी करता था. पिछले एक वर्ष से मायके वाले ही बहन व भांजे की परवरिश कर रहें हैं. दूल्हे का शादीशुदा व एक बच्चे के पिता होने की जानकारी मिलते ही महफिल में मौजूद मौलवियों ने निकाह पढ़ाने से मना कर दिया. वहीं ग्रामीण भी काफी नाराज हो गये.

Next Article

Exit mobile version