23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डॉक्टर को WhatsApp ग्रुप में भेजता था अश्लील मैसेज, फिर एक दिन…

मांझी : बिहारमें छपरा के मांझी में महिला चिकित्सा पदाधिकारी के व्हाट्सएप पर चिकित्सकों के द्वारा अश्लील मैसेज भेजने की घिनौनी हरकत करने का मामला रविवार को सामने आया. इस घटना ने चिकित्सक समुदाय को शर्मसार कर दिया है. अश्लील मैसेज पोस्ट करने के आरोप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत दो चिकित्सकों के खिलाफ नामजद […]

मांझी : बिहारमें छपरा के मांझी में महिला चिकित्सा पदाधिकारी के व्हाट्सएप पर चिकित्सकों के द्वारा अश्लील मैसेज भेजने की घिनौनी हरकत करने का मामला रविवार को सामने आया. इस घटना ने चिकित्सक समुदाय को शर्मसार कर दिया है. अश्लील मैसेज पोस्ट करने के आरोप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत दो चिकित्सकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी मांझी थाने में दर्ज करायी गयी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

घटना मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. पुलिस इस मामले में आईटी सेल से भी जांच करा रही है. महिला चिकित्सा पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि सरकारी वहाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सरकारी आदेश-निर्देश, सूचना देना है. लेकिन, इस ग्रुप में डाॅ. रोहित के द्वारा अश्लील मैसेज पोस्ट किया जाने लगा. इसका विरोध करने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. हेमंत पांडेय ने दोषी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इस वजह से ग्रुप के अन्य सदस्य भी अश्लील मैसेज व द्विअर्थी मैसेज भेजने लगे. इसका महिला चिकित्सा पदाधिकारी ने विरोध किया, तो वे लोग ग्रुप से लेफ्ट हो गये, लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उन कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

द्विअर्थी मैसेज व अश्लील मैसेज भेजने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए पुनः ग्रुप में जोड़ दिया गया. चिकित्सकों व कर्मचारियों के द्वारा महिला मर्यादा को भंग करने का विरोध करने के कारण महिला चिकित्सा पदाधिकारी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. बाथरूम में ताला बंद कर रखा जाता है. बाथरूम की चाबी मांगने पर कारण पूछा जाता है. महिला चिकित्सा पदाधिकारी की ड्यूटी के दौरान गार्ड को हटा दिया जाता है. इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कई बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत की, लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब जब मामला थाने में पहुंच गया है, तो चिकित्सकों व कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गयी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में आईटी सेल से भी जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. (अनुज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, मांझी थाना, सारण)

क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज डाॅ रोहित के द्वारा पोस्ट किया गया था. यह एमओ मांझी के नाम से बनाया गया है. ऐसा करने के बाद ग्रुप से लेफ्ट हो गये थे, जिन्हें बाद में जोड़ दिया गया. मैं इस ग्रुप का एडमिन हूं. (डाॅ हेमंत पांडेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी, सारण)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें