छपरा : बिहारमें छपरा के बनियापुरमें घरेलू विवाद को लेकर ससुरने अपनी गर्भवती पतोहू के शरीर पर खौलता हुआ दूध उड़ेल दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. आनन-फानन में जली हुई महिला को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. जहां से बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना भेजे जाने की बात बतायी जा रही है.
मामला बनियापुर थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर बनियापुर गांव का है. पीड़िता 26 वर्षीय पिंकी देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने ससुर 50 वर्षीय कन्हैया साह को नामजद कर बताया है कि घर पर खाना पका रही थी. साथ ही बच्चों को पीने के लिये दूध भी गर्म कर रही थी. इस बीच मेरे ससुर आकर बोले कि मेरे बर्तन में दूध और खाना नही पकेगा. इससे पहले की मैं कुछ समझ पाती तब तक मेरे शरीर पर खौलता हुआ दूध फेंक दिया. जिससे मैं बुरी तरह झुलस गयी. हल्ला-गुल्ला पर अगल-बगल के लोग जुटे और बनियापुर मुख्य बाजार पर फल बेंच रहे मेरे पति संजय साह को मामले की सूचना दिये. जिसके बाद मेरे पति और अन्य लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि पांच वर्ष पूर्व मेरी शादी हुई थी. जिसके कुछ ही दिन बाद से मेरे ससुर द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ित किया जाता रहा है और अब मुझे मारने की नीयत से जलाने का प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.