छपरा : स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र की गोली मारकर हत्या
छपरा : अमनौर बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे व्यवसायी के 25 वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोग घायल युवक को पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान अमनौर बाजार निवासी व स्वर्ण व्यवसायी शंभु साह के पुत्र पप्पू कुमार साह के […]
छपरा : अमनौर बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे व्यवसायी के 25 वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोग घायल युवक को पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उसकी पहचान अमनौर बाजार निवासी व स्वर्ण व्यवसायी शंभु साह के पुत्र पप्पू कुमार साह के रूप में हुई. हत्या की खबर मिलते ही गुस्साये लोगों ने शव को अस्पताल से स्ट्रेचर पर लाद कर एसएच-73 अमनौर चौक पर जाम लगा दिया. देखते-ही-देखते व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. एसपी हरकिशोर राय के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.