पति रहता था परदेश, पत्नी ने प्रेमी संग रचा ली शादी

छपरा : बिहार के सारण जिला के बनियापुर में प्रेमी युगल की साथ जीने मरने की जिद में सरपंच, पंच और ग्राम कचहरी के सचिव की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय स्थित गढ़देवी मंदिर में प्यार में पागल एक बच्ची की मां ने अपने मायके के युवक के साथ शादी रचायी. शादी संपन्न होने पर प्रेमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 8:51 PM

छपरा : बिहार के सारण जिला के बनियापुर में प्रेमी युगल की साथ जीने मरने की जिद में सरपंच, पंच और ग्राम कचहरी के सचिव की उपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय स्थित गढ़देवी मंदिर में प्यार में पागल एक बच्ची की मां ने अपने मायके के युवक के साथ शादी रचायी. शादी संपन्न होने पर प्रेमी युगल ने हर्ष जताते हुए उपस्थित गण्यमान्य लोगो से आशीर्वाद प्राप्त कर उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताते हुए अपने प्यार की जीत बतायी. मामला थाना क्षेत्र के सरेयां का है. पति-पत्नी राजन राम एवं मीना कुमारी एक ही गांव के निवासी है. दोनों का मकान आस-पड़ोस में ही है.

मामले के संबंध में सरेयां ग्राम कचहरी के सचिव चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि मीना कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही चोरैवा निवासी उमेश राम के साथ हुई थी. जिससे एक एक वर्षीया पुत्री है. पति दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और पत्नी गांव में रहती थी. पत्नी को ससुराल व पति रास नहीं आया और विगत कुछ दिनों से मायके में ही रहती थी. जहां, उसका प्यार पड़ोस के ही युवक राजन के साथ परवान चढ़ने लगा. दोनों ने शादी करने का निर्णय लेते हुए अपने निर्णय से अपने परिजनों को अवगत कराया. जिस पर दोनों के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए शादी से इन्कार कर दिया.

प्रेमी युगल ने न्याय के लिए मामले को ग्राम कचहरी में पहुंचाया. जहां, प्रेमी युगल को शादी नहीं करने को काफी समझाया गया. मगर प्रेमी युगल शादी के अलावे कोई दलील सुनने को तैयार नहीं थे. शादी नहीं होने की स्थिति में दोनों घर छोड़ भाग जाने की धमकी दे रहे थे. प्रेमी युगल की जिद को देखते हुए दोनों के परिजनों को शादी के लिए रजामंद करा शादी संपन्न करायी गयी. शादी के मौके पर सरपंच दैप्रदी देवी, सरपंच पति कमलेश राय, सचिव चंद्रभूषण पांडेय, अजीत कुमार, नंदकिशोर राम, भोला राम, रंजू देवी, रेखा देवी सहित दर्जनों लोगों ने उपस्थित होकर प्रेमी युगल को आशीर्वाद प्रदान कर सुखी, सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए शादी के गवाह बने.

Next Article

Exit mobile version