सारण : विवाद सुलझाने गये पुलिसकर्मियों से झड़प
गड़खा (सारण) : गड़खा थाने के कुदरबाधा चंवर की नहर में मछली मारने के लिए बांधी गयी बाड़ी के विवाद को सुलझाने गयी पुलिस के साथ झड़प हो गयी. कुदरबाधा के चंवर स्थित नहर में मछली मारने के लिए बांधी गयी बाड़ी पर एक पक्ष ने विरोध किया. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस […]
गड़खा (सारण) : गड़खा थाने के कुदरबाधा चंवर की नहर में मछली मारने के लिए बांधी गयी बाड़ी के विवाद को सुलझाने गयी पुलिस के साथ झड़प हो गयी. कुदरबाधा के चंवर स्थित नहर में मछली मारने के लिए बांधी गयी बाड़ी पर एक पक्ष ने विरोध किया. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस पहुंची और बांधी गयी बाड़ी को खुलवा दिया. इसको लेकर विवाद बढ़ गया और लोग पुलिस का विरोध करने लगे. वहीं, थाना तथा सीओ के वाहन के शीशे भी फोड़े दिये. सूचना है कि पुलिस ने बचाव में फायरिंग भी की.