बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 80 हजार लूटे

हाजीपुर : सारण जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सठिऔता गांव अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट की घटना को अंजाम देकर फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 5:57 PM

हाजीपुर : सारण जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सठिऔता गांव अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर गांव में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में केंद्र की संचालिका श्वेता कुमारी ने बतायी कि सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन लोग केंद्र में आये. केंद्र में प्रवेश करने के साथ उन लोगों ने एक ग्राहक सहित मुझे और मेरे एक कर्मी से पिस्तौल के बल अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद केंद्र से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाल कर पिस्तौल लहराते हुए भगवानपुर की तरफ भाग गये. वहीं, केंद्र में मौजूद ग्राहक विश्वजीत कुमार ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीन लोग लालगंज की तरफ से आये. उसके बाद केंद्र में प्रवेश करते ही पिस्तौल सटाकर उसके जेब में रहे सौ रुपये का नोट निकाल लिया. फिर अंदर प्रवेश कर केंद्र संचालिका व कर्मी दीपक कुमार को पिस्तौल के नोक पर अपने कब्जे में लेते हुए काउंटर में रखे नकद रुपये निकाल कर भाग निकले.

इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर अजय कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से संचालित इस केंद्र में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं केंद्र के गेट पर ग्रिल भी नहीं लगाया गया है. पिछले दो वर्षों से केंद्र संचालन से संबंधित कभी किसी तरह की सूचना भी स्थानीय थाना को नहीं दी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version