नरकंकाल बरामदगी का मामला : एसआईटी गठित, यूपी के बलिया से एक गिरफ्तार
छपरा (सारण) : रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने छपरा जंक्शन पर जब्त 50 नरकंकालों के मामले में बुधवार को रेल डीएसपी मो तनवीर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया. मामले में जांच के लिए रेलवे पुलिस की टीम को पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश भेजा गया. इस मामले में जांच के लिए […]
छपरा (सारण) : रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने छपरा जंक्शन पर जब्त 50 नरकंकालों के मामले में बुधवार को रेल डीएसपी मो तनवीर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया.
मामले में जांच के लिए रेलवे पुलिस की टीम को पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश भेजा गया. इस मामले में जांच के लिए रेलवे पुलिस की टीम को नेपाल व भूटान भेजने की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बरामद नरकंकालों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जायेगा. इसके लिए न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है. रेल डीएसपी मो तनवीर के नेतृत्व में पुलिस टीम को उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, जीआरपी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से अमर डोम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मो तनवीर ने बताया कि गिरफ्तार अमर डोम से पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को छपरा जंक्शन पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से 50 नरकंकाल बरामद किये गये थे और साथ में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार तस्कर संजय प्रसाद से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलीं. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अमर डोम को गिरफ्तार किया गया.
संजय प्रसाद को अमर डोम नरकंकाल उपलब्ध कराता था और संजय प्रसाद उसे नेपाल व भूटान के अलावा पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर के राज्यों में ले जाकर बेचता था. मुख्य रूप से नरकंकाल को तांत्रिकों के द्वारा खरीद कर तंत्र साधना की जाती थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमर डोम को अभी छपरा लाया जा रहा है.