पागल कुत्ते ने एक दर्जन बच्चों को काटा, जब पीड़ित बच्चे पहुंचे अस्पताल…

छपरा : सारण जिला के मशरक पूर्वी पंचायत में शनिवार को एक पागल कुत्ता ने खूब आतंक मचाया. पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन छोटे छोटे बच्चे को शिकार बनाया. दोपहर बाद कुत्ते के आतंक से सभी सहमे रहे. कुत्ते के काटने से जख्मी होने वाले बच्चों में मशरक तख्त गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 6:12 PM

छपरा : सारण जिला के मशरक पूर्वी पंचायत में शनिवार को एक पागल कुत्ता ने खूब आतंक मचाया. पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन छोटे छोटे बच्चे को शिकार बनाया. दोपहर बाद कुत्ते के आतंक से सभी सहमे रहे. कुत्ते के काटने से जख्मी होने वाले बच्चों में मशरक तख्त गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 149 के बच्चा संतोष बैठा का पुत्र 5 वर्षीय आदर्श कुमार, मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी विनोद कुमार का 9 वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी, सुनील नट का 8 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, गोरख प्रसाद की 11 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी, संतोष प्रसाद का 7 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी सहित अन्य शामिल हैं.

घटना के बाद इलाज के लिए मशरक पीएचसी पहुंचे अभिभावकों को निराश होना पड़ा. अस्पताल में एंटी रेबीज सुई उपलब्ध नहीं होने के कारण ज्यादातर बच्चों को निजी क्लिनिक जाने को मजबूर होना पड़ा. जबकि, 3 बजे के बाद चिकित्सक विहीन अस्पताल में पहुंचे. काफी गरीब पीड़ित बच्चों के परिजन चिकित्सक से मिलने के लिए देर शाम तक बैठे रहे. अस्पताल में मौजूद एक मात्र एएनएम से यह जानकारी मिलने के बाद कि सूई देर शाम तक छपरा से आयेगी. गरीब बच्चों के परिजन जख्मी बच्चों के साथ समाचार प्रेषण तक अस्पताल में जमे थे.

Next Article

Exit mobile version