सारण : बिहार के छपरा शहर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के पास ओवर ब्रिज के नीचे नाला से एक युवक का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया. शव की हालत देखने के बाद ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि युवक को अपराधियों ने नाला में डुबो कर हत्या की है. मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला निवासी कृष्णा महतो के पुत्र विशाल कुमार महतो (21 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस मामले में मृतक की मां के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और उसका बेसरा रख लिया गया है जिसे फोरेंसिक लैब में भेजा जायेगा. फोरेंसिक जांच से ही हत्या या मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर में हुई हत्या के कारण लोगों में लोगों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह दो दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. उसके पिता की मौत पहले ही हो गयी थी. इस घटना से उसकी मां और छोटे भाई बहनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं, युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और आवागमन बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना और छपरा-मशरक पथ पर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख व आगजनी कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है. इस घटना के कारण लोग काफी आक्रोशित थे. सदर अंचल पदाधिकारी ने पहुंच कर मृतक के आश्रितों को बीस हजार रुपये दिया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.