छपरा : इलाज को तरस रहे भिखारी के साथी कलाकार किशुनदेव

डोरीगंज (छपरा) : परिवार की माली हालत खराब रहने के कारण लोककवि भिखारी ठाकुर मंडली के हारमोनियम वादक रहे कलाकार किशुनदेव शर्मा अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. सदर प्रखंड के कुतुबपुर गांव निवासी 80 वर्षीय किशुनदेव शर्मा खाट पर पड़े जीवन की अंतिम घड़ियां गिन रहे हैं. किशुनदेव शर्मा स्व भिखारी ठाकुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 8:45 AM
डोरीगंज (छपरा) : परिवार की माली हालत खराब रहने के कारण लोककवि भिखारी ठाकुर मंडली के हारमोनियम वादक रहे कलाकार किशुनदेव शर्मा अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. सदर प्रखंड के कुतुबपुर गांव निवासी 80 वर्षीय किशुनदेव शर्मा खाट पर पड़े जीवन की अंतिम घड़ियां गिन रहे हैं. किशुनदेव शर्मा स्व भिखारी ठाकुर के साथ उनके विभिन्न नाटकों में मुख्य किरदार निभा चुके हैं. आज पैसों के अभाव में उनका इलाज कराने में परिजन असहाय हैं.
परिजनों के मुताबिक पिछले सप्ताह उन्हें लकवा मार गया था, जिसके बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गये. तब से दिन-प्रतिदिन उनकी स्थिति खराब होती जा रही है. शर्मा ने स्व भिखारी ठाकुर की मंडली में विदेशिया में विदेशी और कृष्ण लीला में कृष्ण, गबरघिचोर में गरबरी का पात्र निभाया था.

Next Article

Exit mobile version