13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली क्लीन चिट

छपरा : सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षार्थियों के रिजल्ट पर लगा ग्रहण मंगलवार को जेपीविवि के परीक्षा मंडल की बैठक के बाद संभवत: हटता दिखा. मंगलवार को कुलपति डॉ एसएन दूबे की अध्यक्षता में हुई परीक्षा मंडल की बैठक में सदस्यों द्वारा छात्रहित में फैसला लेते हुए सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षार्थियों के पेंडिंग रिजल्ट […]

छपरा : सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षार्थियों के रिजल्ट पर लगा ग्रहण मंगलवार को जेपीविवि के परीक्षा मंडल की बैठक के बाद संभवत: हटता दिखा. मंगलवार को कुलपति डॉ एसएन दूबे की अध्यक्षता में हुई परीक्षा मंडल की बैठक में सदस्यों द्वारा छात्रहित में फैसला लेते हुए सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षार्थियों के पेंडिंग रिजल्ट को प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया.

मालूम हो कि सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन द्वारा विवि प्रशासन से बिना अनुमति लिये अपने यहां परीक्षा का आयोजन कर लिया था. इस पर विवि प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए उसके रिजल्ट पर रोक लगा दी थी. बैठक में पीजी ओल्ड कोर्स की फाइनल परीक्षा के लिए निर्धारित 20 जून की तिथि पर भी मुहर लगाते हुए परीक्षा शेड्यूल जल्द जारी करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में एकेडमिक कैलेंडर के सख्ती से पालन, ससमय रिजल्ट प्रकाशन के साथ ही पार्ट वन परीक्षा तिथि पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में रजिस्ट्रार प्रो विजय प्रताप कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ दिव्यांशु कुमार समेत विवि के सभी संकायों के डीन उपस्थित थे.

* हुई सब्सिडियरी परीक्षा
जेपीविवि अंतर्गत चल रही पार्ट टू की सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा मंगलवार को भी निर्धारित केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में जारी रही. ऑनर्स की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों में सब्सिडियरी पेपर को लेकर कोई विशेष चिंता नजर नहीं आयी. कई केंद्रों पर परीक्षार्थियोंपास मार्क्स का प्रश्न हल करने के बाद उत्तरपुस्तिका जमा कर वापस जाते दिखे. उधर, सब्सिडियरी पेपर होने के कारण भी अधिकतर केंद्रों पर कॉलेज प्रशासन सुस्त नजर आया.

* रिजल्ट पर अनिश्चितता
जेपीविवि के पीजी कोर्स में लागू सेमेस्टर सिस्टम छात्रों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. इसके तहत आयोजित परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग तीन माह से ज्यादा हो चुके हैं.

मगर परीक्षार्थियों के रिजल्ट प्रकाशन में हो रही देरी से जहां सेकेंड सेमेस्टर में भी देरी होने की आशंका बढ़ती जा रही है, वहीं खुद राजभवन द्वारा विवि को जारी निर्देश में ससमय परीक्षा आयोजन व रिजल्ट प्रकाशन का निर्देश भी फेल होता दिख रहा है. सूत्रों की माने, तो विवि प्रशासन द्वारा सेमेस्टर सिस्टम के एप्रूवल के लिए कई रिमांइडर भेजे जा चुके हैं. हालांकि विवि प्रशासन के साथ ही परीक्षा दे चुके छात्रों की नजर भी अब राजभवन से मिलने वाले निर्देश पर टिकी हुई हैं.

* परीक्षा मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय
* अनुमति नहीं लेने पर विवि प्रशासन ने रिजल्ट पर लगायी थी रोक
* 20 से होगी पीजी ओल्ड कोर्स की परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें