भिखारी ठाकुर के साथी किशुनदेव की मदद को उठे कई हाथ

डोरीगंज(छपरा) : भिखारी ठाकुर के साथ विदेशिया, गबरघिचोर व निशईल जैसे कई नाटकों में अभिनय करनेवाले कलाकार 80 वर्षीय किशुनदेव शर्मा बीमार हैं और अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं थे. प्रभात खबर ने इनकी मदद के लिए मुहिम चलायी थी, जिसने रंग दिखाया. इसके बाद असहाय कलाकार की मदद को ले कई सामाजिक कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 2:09 AM
डोरीगंज(छपरा) : भिखारी ठाकुर के साथ विदेशिया, गबरघिचोर व निशईल जैसे कई नाटकों में अभिनय करनेवाले कलाकार 80 वर्षीय किशुनदेव शर्मा बीमार हैं और अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं थे.
प्रभात खबर ने इनकी मदद के लिए मुहिम चलायी थी, जिसने रंग दिखाया. इसके बाद असहाय कलाकार की मदद को ले कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठनों के लोग आगे आये. इतना ही नहीं स्कूल व कॉलेज में पढ़ाई कर रहे कई छात्र-छात्राओं ने भी सहायता प्रदान की.
किशनुदेव के बीमार होने की खबर प्रभात खबर में पढ़ने के बाद शुक्रवार को सदर प्रखंड के कुतुबपुर गांव पहुंचे रामजंगल सिंह कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह, पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष व रंगकर्मी राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें 11 हजार की आर्थिक मदद की और छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इनके इलाज का उचित प्रबंध किया गया है.
पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष व रंगकर्मी राजेंद्र राय ने बताया कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली हम किशुनदेव शर्मा के गांव पहुंचे जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
रंगकर्मियों ने भी छेड़ी मुहिम
बीमार कलाकार को छात्रा अनुष्का गिरि ने भी उनके बैंक एकाउंट में सहायता राशि प्रदान की है. वहीं, छपरा गांधी चौक लाला टोला निवासी योगेंद्र श्रीवास्तव ने घर पहुंच कर 1100 रुपये की राशि प्रदान की गयी.
वहीं, आरा के पुनेश जी पार्थ रंगकर्मी के द्वारा कलाकार के घर पहुंच सहायता राशि प्रदान की गयी है. इसके अलावा भी कई रंगकर्मी अपने स्तर से बीमार लोक कलाकार श्री शर्मा के लिए राशि इकट्ठा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version