छपरा : बिहार में छपरा के डोरीगंज में आरा-छपरा पुल पर बालू लदे एक ट्रैक्टर व ट्रक की टक्कर में 35 वर्षीय मजदूर युवक की मौत हो गयी. वहीं, ट्रैक्टर पर सवार चार अन्य मजदूर युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत मजदूर युवक दियारा क्षेत्र के बिंदगावां गांव निवासी मिश्री राय का 35 वर्षीय पुत्र शंभू राय बताया जाता है.जबकि, गंभीर रूप से जख्मी चारों मजदूर युवक भी बिंदगावा के ही निवासी बताएं जाते है. जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. जिला भोजपुर बड़हारा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक मुन्ना सिंह भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जाता है.
घटना बुधवार की सुबह 6 बजे की बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मजदूर युवक गांव के ही अपने चार मजदूर अन्य साथियों के साथ कोईलवर से बालू लोड कर आ रही एक ट्रैक्टर पर सवार हो मजदूरी को ले नाव पर जाने के लिये डोरीगंज की तरफ आ रहा था तभी पुल के मध्य स्थित पाया नंबर 13 के पास कोईलवर से ही बालू लोड कर आ रही एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. जिस घटना में एक मजदूर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा ट्रैक्टर पर सवार चार अन्य मजदूर युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो गंभीर रूप से जख्मी घायल मजदूर युवकों को बेहतर इलाज हेतु छपरा के ही किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गंभीर रूप से जख्मी मजदूर युवकों में बिंदगांवा निवासी मुसाफिर राय के पुत्र अरुण राय, बिंदेश्वर राय के पुत्र संतोष राय, अगिन राय के पुत्र कामता राय तथा स्व. रामजीवन राय के पुत्र शैलेश राय बताये जाते है. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.