छपरा : धुंध और कोहरे के कारण कई जगह वाहनों की हुई टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
छपरा : सारण जिले के खैरा-नगरा मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह धुंध के कारण चार वाहनों की हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, हादसे में कीब आधा दर्जन लोग भी घायल हो गये. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खैरा-नगरा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन […]
छपरा : सारण जिले के खैरा-नगरा मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह धुंध के कारण चार वाहनों की हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, हादसे में कीब आधा दर्जन लोग भी घायल हो गये. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खैरा-नगरा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृत ट्रक चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विजय राय के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालू लदे ट्रक को लेकर पवन नगरा की तरफ आ रहा था. धुंध के कारण अफौर गांव के समीप सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाने के कारण उसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटवाया.
वहीं, रामपुर गांव के समीप एक ट्रक एवं मैजिक वाहन की टक्कर में चालक सहित आधा दर्जन सवारी घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को रेफर किये जाने के बाद उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.