बिहार : यात्रियों को लेकर पटना जा रही बस ने घर में मारी टक्कर, 9 घायल

छपरा : बिहार के छपरा में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोड़ पर एक अनियंत्रित बस ने दो घरों की बाहरी दीवार में टक्कर मार दी. इस टक्कर में कुल 9 यात्री घायल हो गये. इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में बैठे घायल यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2019 7:35 PM

छपरा : बिहार के छपरा में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोड़ पर एक अनियंत्रित बस ने दो घरों की बाहरी दीवार में टक्कर मार दी. इस टक्कर में कुल 9 यात्री घायल हो गये. इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में बैठे घायल यात्रियों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. घटना में संदर्भ में स्थानीय लोगों और बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सुबह यह बस सीवान से यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी. इसी बीच छपरा के शायमचक मोड़ के समीप ओवरटेक के चक्कर में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस की टक्कर श्यामचक मेन रोड से सटे दो घरों से हो गयी. दुर्घटना में घर की दीवारें टूट गयीं वहीं बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं नौ यात्री घायल हो गये. कुछ को हल्की चोटें भी आयीं.

अफरातफरी का रहा माहौल
बस दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्री अपने परिजनों को सूचित कर रहे थे. आसपास भी काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. हालांकि श्यामचक के कुछ युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. घायलों में सभी यात्री सीवान जिले के ही हैं. इनमें रमेश चौधरी, सलमान, शकीला, गीता देवी, शाहजहां खातून, बेबी खातून, नेहा कुमारी, नवीन कुमार, मुशरफ परवीन शामिल हैं. दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version