पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में सहायक कमांडेंट शहीद, सारण के थे निवासी
हावड़ा/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स के स्नाइपरों की ओर से की गयी फायरिंग में सारण के मूल निवासी बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गये. शहीद विनय प्रसाद हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत डबसन रोड के श्यामा सदन में रहते थे. उनकी […]
हावड़ा/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स के स्नाइपरों की ओर से की गयी फायरिंग में सारण के मूल निवासी बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गये. शहीद विनय प्रसाद हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत डबसन रोड के श्यामा सदन में रहते थे.
उनकी शहादत की खबर मंगलवार शाम परिवार को मिली. इससे पूरे परिवार में मातम छा गया. छपरा में माता, पिता आैर भाई रहते हैं, जबकि पत्नी आैर बेटी जम्मू में हैं. छह साल पहले विनय ने बीएसएफ ज्वांइन किया. त्रिपुरा, मेघालय में पोस्टिंग होने के बाद एक साल पहले उनकी पोस्टिंग जम्मू में हुई थी.
मां शकुंतला देवी ने कहा कि रोजाना फोन पर बहू आैर बेटे से बात होती थी. मंगलवार की सुबह बहू ने बात की थी. तब तक सब कुछ ठीक था. पिता पुनीत प्रसाद ने कहा कि सुबह 10.50 मिनट पर फायरिंग के दौरान एक गोली उसके पेट के दांयी ओर लगी. इलाज के दौरान दोपहर एक बजे डॉक्टरों ने निधन होने की पुष्टि कर दी.