सारण : भाई के अंतिम दर्शन को जा रही महिला की मौत

एकमा (सारण) : थाना क्षेत्र की सीवान-छपरा मुख्य सड़क पर आमडाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक पर सवार मां-बेटे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गये. इसमें मां की मौत हो गयी. वहीं, बेटे को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया. इधर, हादसे के बाद आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 1:38 AM

एकमा (सारण) : थाना क्षेत्र की सीवान-छपरा मुख्य सड़क पर आमडाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक पर सवार मां-बेटे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गये. इसमें मां की मौत हो गयी. वहीं, बेटे को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया.

इधर, हादसे के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. रसूलपुर थाने के इटहरी गांव निवासी अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी की पत्नी रेणु तिवारी अपने बेटे आशीष तिवारी के साथ बाइक से अपने दिवंगत भाई के अंतिम दर्शन करने के लिए छपरा जा रही थीं.

इसी बीच मंगलवार की सुबह एकमा थाना क्षेत्र की आमडाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार रेणु की मौत हो गयी. वहीं, बेटा आशीष तिवारी घायल हो गया. इधर, हादसे के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. पुलिस व अधिकारियों ने मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कर यातायात सुचारु कराया.

Next Article

Exit mobile version