सारण : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

आक्रोशित परिजनों ने जाम की सड़क दिघवारा (सारण) : छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं उसी बाइक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 5:39 AM
आक्रोशित परिजनों ने जाम की सड़क
दिघवारा (सारण) : छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं उसी बाइक पर सवार एक अन्य युवक घायल हो गया जिसकी स्थिति खतरे से बाहर हैं.
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. मृतकों की पहचान छपरा के साढ़ा ढाला निवासी जितेंद्र बांसफोर (28 वर्ष) व दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी चौहानीपट्टी निवासी 55 वर्षीय मिथिलेश सिंह उर्फ मीठू सिंह के रूप में हुई है. घायल युवक आमी चौहानीपट्टी के स्व. जीवलाल बांसफोर का 25 वर्षीय पुत्र श्री बांसफोर बताया जाता है.
दिघवारा पुलिस ने एक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं दूसरे का पोस्टमार्टम पटना में किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आमी से मांस लेने दिघवारा आ रहे थे तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुचलने के कारण एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वहीं, आमी के मिथिलेश सिंह की इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद दोनों घायल बीच सड़क पर ही तड़पने लगे थे. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व एएसआइ मनोज शर्मा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मिथिलेश सिंह को पटना रेफर कर दिया गया.
हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी. सीओ जावेद आलम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहयोग दिलाने का भरोसा दिया है. वहीं, देर शाम छह बजे मृतक मिथिलेश सिंह के आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर छपरा-पटना सड़क मार्ग पर वाहनों के परिचालन को अवरुद्ध कर दिया है.
परिजन दोषियों को पकड़ने व मृतक के परिजनों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने की मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक सड़क पर जाम बरकरार था. इस कारण कई किलोमीटर तक वाहन फंसे नजर आये और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version