23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

77 केंद्रों पर 80142 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

तैयारी : आज से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की छपरा शहर में 18, मढ़ौरा में 7 तथा सोनपुर में छह परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाये गये हैं प्रथम पाली 9.45 बजे से 12.45 बजे तक, द्वितीय पाली 1.45 पीएम से पांच बजे शाम तक छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट […]

तैयारी : आज से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की

छपरा शहर में 18, मढ़ौरा में 7 तथा सोनपुर में छह परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाये गये हैं
प्रथम पाली 9.45 बजे से 12.45 बजे तक, द्वितीय पाली 1.45 पीएम से पांच बजे शाम तक
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट की परीक्षा में सभी 77 केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. इससे नकल करने एवं कराने, अफवाह फैलाने वालों की कारगुजारियों पर हर हालत में लगाम लगाकर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करायी जायेगी.
इसे लेकर डीएम ने जहां हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की व्यवस्था की है वहीं परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के अलावा सुपन जोनल, जोनल, गश्ती दल तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से लगातार केंद्रों पर निरीक्षण की भी व्यवस्था की है जिससे किसी भी प्रकार की कोताही मानकों के अनुसार परीक्षा के आयोजन में नहीं रह सके. वहीं केंद्राधीक्षकों को भी ससमय प्रश्न पत्र अपने-अपने क्षेत्र के निर्धारित कोषागार एवं बैंक के माध्यम से ससमय खुद या अपने प्राधिकृत दूत के माध्यम से मंगाने का निर्देश दिया है. जिले में 80142 परीक्षार्थियों में 32164 छात्राएं 31 केंद्रों पर परीक्षा देंगी. छपरा शहर में छात्राओं के लिए 18, सोनपुर में 6 तथा मढ़ौरा में 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं छात्राओं के केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा महिला वीक्षक या महिला पदाधिकारी की तैनाती भी की गयी है.
आज प्रथम पाली में बायलॉजी, आरबी तथा द्वितीय पाली में फिलॉसफी तथा इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा : इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन छह फरवरी को विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों की जीव विज्ञान, वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की आरबी हिंदी तथा द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों की फिलॉसफी तथा वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में 9.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 तक, द्वितीय पाली में 1.45 पीएम से पांच बजे शाम तक परीक्षा होगी. सभी केंद्रों पर रेंडमाइजेशन के माध्यम से डीइओ के पत्र के अालोक में एनआइसी द्वारा वीक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र देने के बाद पूरे दिन केंद्रों पर वीक्षक योगदान देने के लिए पहुंचते देखे गये. वहीं केंद्रों पर भी केंद्राधीक्षक उपस्कर के अलावा सीट प्लानिंग आदि की व्यवस्था में लगे रहे.
सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, डीइओ जयचंद श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षापूर्व केंद्रों पर हुई व्यवस्था का जायजा लिया. डीइओ ने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने केंद्रों पर पूर्वाह्न 8 बजे प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 12.50 तक हर हाल में पहुंच जाएं. इस दौरान अभिभावकों को परीक्षा केंद्र में आने पर पूरी तरह पाबंदी लगायी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि वैसे छात्र जिनका परीक्षा केंद्र कालिका सिंह उच्च विद्यालय खलपुरा में था, उनका परीक्षा केंद्र गैलेक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर तथा पूर्व में जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र एसपी इंटरनेशनल स्कूल मेथवलिया में था उनका परीक्षा केंद्र अब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शक्तिनगर में स्थानांतरित किया गया है.
केंद्रों पर की गयी हैं ये व्यवस्थाएं
77 केंद्रों में 31 केंद्र छात्राओं के लिए
केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी के अलावा विभिन्न पदाधिकारी करेंगे निगरानी
वीक्षकों को अपने परिजनों के परीक्षा केंद्र पर शामिल नहीं होने का देना होगा शपथपत्र
प्रत्येक बेंच पर होंगे दो छात्र तथा 25 परीक्षार्थियों पर रहेंगे एक वीक्षक तैनात
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक केंद्र पर प्रति पाली कम से कम एक बार सोनपुर व मढ़ौरा में दो बार करेंगे भ्रमण
जोनल मजिस्ट्रेट छपरा शहर में प्रत्येक केंद्र पर कम से कम दो बार तथा गश्ती दल दंडाधिकारी तीन बार करेंगे भ्रमण
केंद्रों पर रखे आगंतुक रजिस्टर में उन्हें हर पाली में निरीक्षण के बाद करने होंगे हस्ताक्षर
पांच सौ तक के परीक्षार्थियों के केंद्र पर दो तथा उससे अधिक वाले परीक्षार्थियों के केंद्र पर तीन सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था
केंद्र पर कदाचार की स्थिति में केंद्राधीक्षक होंगे जिम्मेदार, वीक्षकों के लिए जारी होगा परिचय पत्र
केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लू टूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर रहेगी रोक
केंद्र के मुख्य द्वार पर एक ब्लैक बोर्ड पर सूचना पट्टी लगी रहेगी. इस पर परीक्षा से संबंधित छात्रों को लिखे रहेंगे कई निर्देश
दो सुपर जोनल, 11 जोनल, 22 गश्ती दल, 155 स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे निरीक्षण
परीक्षार्थी अपने परिश्रम पर विश्वास कर दें परीक्षा : डीएम
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इंटर के परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में अपने परिश्रम पर विश्वास करें. नकल की उम्मीद नहीं करें. वहीं अभिभावक भी कदाचार करने या कराने की सोच से अलग रहें. कदाचार करने या कराने वालों के खिलाफ जुर्माना, कानूनी कार्रवाई या दोनों सजा की व्यवस्था प्रशासन ने की है. वहीं परीक्षा से जुड़े कर्मचारी एवं पदाधिकारी भी किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाते हैं तो, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. परीक्षार्थी प्रात: 8 बजे तक केंद्रों पर पहुंच जाएं. साथ ही किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान केंद्र पर ले जाने की पूरी तरह मनाही है. अभिभावक भी कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में प्रशासन को सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें