10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती

10 से 13 तक सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को ले प्रशासन सतर्क छपरा (सदर) : आगामी 10 फरवरी को वसंतपंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा होने तथा 11 से 13 फरवरी तक विसर्जन के दौरान जगह-जगह पर भीड़-भाड़, दो समुदायों में झड़प आदि की घटनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीएम […]

10 से 13 तक सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन को ले प्रशासन सतर्क

छपरा (सदर) : आगामी 10 फरवरी को वसंतपंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा होने तथा 11 से 13 फरवरी तक विसर्जन के दौरान जगह-जगह पर भीड़-भाड़, दो समुदायों में झड़प आदि की घटनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सभी एसडीओ तथा एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में पूजा से लेकर विसर्जन की अवधि तक विधि व्यवस्था का वरीय प्रभारी बनाते हुए तीनों अनुमंडल मुख्यालयों में जिला नियंत्रण कक्ष खोलने तथा पुलिस बल, अश्रुगैस, अग्निशमन दस्ते की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है.
पदाधिकारी द्वय ने सभी एसडीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में लिखा है कि दो-चार दिनों तक पूजा करने तथा मूर्ति विसर्जन के कारण विभिन्न तालाबों, नदियों में विसर्जन का कार्यक्रम चलता है. इस अवसर पर शरारती, असामाजिक तत्वों के द्वारा छोटी-छोटी घटनाओं को वृहद स्वरूप देकर सांप्रदायिक तनाव तथा विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
अपने पत्र में दोनों पदाधिकारियों ने मकेर प्रखंड में वर्ष 2016 में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, आपत्तिजनक पोस्ट के अलावा 15 फरवरी, 2016 को गोदना मस्जिद के समीप तथा 16 फरवरी, 2016 को बंगरा पूरब टोले में प्रतिमा विसर्जन के दौरान झड़प से सीख लेते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. मालूम हो कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान विभिन्न नदी घाटों पर एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की टीम तैनाती करने का आग्रह किया है जिससे पूजा से लेकर विसर्जन तक कोई समस्या नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें