चेकिंग में 40 बेटिकट धराये 45 हजार वसूला जुर्माना
छपरा : छपरा जंक्शन पर अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग शुरू होने से हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान 40 लोग बेटिकट पकड़े गये. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर रेलवे पुलिस के जवान मौजूद रहे. मजिस्ट्रेट चेकिंग से लोगों में हड़कंप मच गया. मंगलवार की दोपहर स्टेशन पर अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग शुरू हुई. सबसे पहले टीम ने स्टेशन […]
छपरा : छपरा जंक्शन पर अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग शुरू होने से हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान 40 लोग बेटिकट पकड़े गये. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर रेलवे पुलिस के जवान मौजूद रहे. मजिस्ट्रेट चेकिंग से लोगों में हड़कंप मच गया. मंगलवार की दोपहर स्टेशन पर अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग शुरू हुई. सबसे पहले टीम ने स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों से उतर रहे यात्रियों का टिकट चेक किया. उसके बाद स्टेशन से बाहर निकल रहे लोगों को से सघन चेकिंग की गयी.
इस दौरान चेकिंग टीम ने करीब 40 लोगों को पकड़ा जिनके पास टिकट नहीं था. अचानक हुई चेकिंग से बेटिकट घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर रेलवे पुलिस के जवान तैनात रहे. करीब घंटे भर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में टिकट चेक किये गये. बाद में पकड़े गये लोगों से करीब 45 हजार जुर्माना वसूला गया. जिन्होंने जुर्माना नहीं भरा उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. चेकिंग के दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, सीनियर डीसीएम वाराणसी आर सी श्रीवास्तव के साथ दर्जनों आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.